
इंदौर। इंदौर (Indore) के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी और बाइक समेत उनके ऊपर से निकल गया। हादसे का वीडियो सामने आया है। घटना स्कीम नंबर-140 की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लपरवाही पूर्वक कंटेनर अचानक टर्न लेते समय पास से गुजर रही बाइक को चपेट में ले लेता है। कंटेनर ने बाइक को पूरी तरह रौंद दिया, जबकि दंपती सड़क पर गिर गए।
गनीमत रही कि बाइक पर दो छोटे छोटे बच्चे और पति पति मौजूद थे मगर पति को गंभीर चोटे आई है बाकी तीनों बाल बाल बच गए । वरना चारों के साथ अनहोनी हो जाती । बहरहाल एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को जब्त कर लिया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved