img-fluid

500 की भीड़ तो जुटाई, मगर अध्यक्ष सहित 50 ने ही जोश दिखाया, डंडे और वाटर कैनन के डर से छुपते रहे युवा कांग्रेसी

December 09, 2025

  • युवा कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय पर
  • प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने खूब उछले झंडे और चप्पलें, बड़े नेताओं ने की मुंह दिखाई

इन्दौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव (Mohan Yadav) के प्रभार क्षेत्र इंदौर (Indore) में बढ़ते अपराध, नशाखोरी और अव्यवस्थित विकास कार्यों के विरोध में शहर युवा कांग्रेस (Young Congress) द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय घेराव की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के बाद हरसिद्धि से कलेक्टर कार्यालय तक जाने वाले सभी मार्गों को पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच छावनी में तब्दील कर दिया। 500 की भीड़ में जोश केवल 50 ने ही दिखाया, बाकी छुपते नजर आए।

नियत समय से लगभग एक घंटे देरी से पहुंचे शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल ने कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या जुटा ली थी, लेकिन अंत तक पुलिस से टकराव की स्थितियों में उनके साथ केवल कुछ गिने-चुने कार्यकर्ता ही सक्रिय रूप से खड़े दिखाई दिए। इस कारण प्रदर्शन को कई लोग अमित पटेल के व्यक्तिगत शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देख रहे हैं। प्रदर्शन में दौलत पटेल, राजू भदौरिया, राजा चौकसे, राजेश चौकसे, अमन बजाज, अंकित दुबे, महक नागर, दानिश खान, शुभम दरबार, ओम पटेल, गौरव शर्मा, वरेश पाल सिंह जादौन, सरफराज अंसारी, बलवंत टटवाड़े, निखिल वर्मा, प्रतीक मित्तल, प्रशांत तिवारी, आकाश सोनी, हर्ष डागरे, मिथुन यादव, शिबू लोहार, सोनिला मिमरोट, शशि हाड़ा, सारा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसजन मौजूद रहे। भीड़ में महिलाओं की उपस्थिति भी देखी गई। हालांकि टकराव की स्थिति में वे पीछे ही रहीं।



बैरिकेडिंग तोडऩे का प्रयास और वाटर कैनन की कार्रवाई
कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर अमित पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोडक़र अंदर घुसने का प्रयास किया। शुरुआत में पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन जब कुछ कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बैरिकेड को धक्का देकर तोडऩे की कोशिश की, तब पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। लगभग 20 मिनट तक चले वाटर कैनन के इस दौर में कार्यकर्ता पानी की तेज बौछार आने पर इधर-उधर भागते दिखाई दिए और बौछार रुकते ही पुन: बैरिकेड तक पहुंच जाते। इस पूरे घटनाक्रम के कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

प्रदर्शन का समापन और ज्ञापन सौंपा गया
बड़ी देर से दूर से युवाओं के शक्ति प्रदर्शन को निहार रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने लगातार तनाव बढ़ता देख अंतत: संयुक्त रूप से हस्तक्षेप किया और कलेक्टर कार्यालय स्थित एसडीएम रोशनी पाटीदार को राज्यपाल के नाम अमित पटेल के साथ ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त कराया। ज्ञापन में इंदौर में बढ़ते अपराध, नशाखोरी, शराब माफियाओं की सक्रियता, अव्यवस्थित स्मार्ट सिटी और मेट्रो परियोजनाओं तथा शासन-प्रशासन की विफलताओं का उल्लेख किया गया।

प्रदर्शन में भीड़, लेकिन टकराव के समय सीमित कार्यकर्ता सक्रिय
युवा कांग्रेस द्वारा पहले से किए गए बड़े प्रदर्शन के दावे के बावजूद टकराव की स्थितियों में केवल थोड़े से युवा ही पटेल के साथ खड़े नजर आए। समूचे घटनाक्रम को देखते हुए यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के सडक़ आंदोलन से ज्यादा अमित पटेल के संगठनात्मक शक्ति प्रदर्शन जैसा दिखाई दिया।

कांग्रेसियों ने खूब उछाले झंडे और चप्पल
युवा कांग्रेस के कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पटेल के साथ आए युवाओं ने पुलिस से झड़प के दौरान अपनी ओर से युवक कांग्रेस के झंड़े पुलिस की ओर उछाले, जो जवानों पर जा कर गिरे। कुछ उदमादी युवाओं ने अपनी चप्पले भी खूब उछालीं, जो पुलिस वालों पर जाकर गिरी, जिससे पुलिस वाले आक्रोश में नजर आए।

Share:

  • Goa Fire: नाइट क्लब में वर्षों से अवैध निर्माण की हो रही थी शिकायत, जमीन के मालिक का खुलासा

    Tue Dec 9 , 2025
    गोवा। गोवा के जिस नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की जान गई, उसकी कई वर्षों से शिकायत हो रही थी। जिस जगह नाइट क्लब बिर्क बाय रोमियो लेन बना था, उस जमीन के मालिक प्रदीप घडी अमोनकर ने ये खुलासा किया। अमोनकर ने मंगलवार को बताया कि नाइट क्लब में वर्षों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved