
भिंड: भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर रफ्तार का कहर एक मजदूर परिवार पर टूटा है, तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार कर 500 मीटर तक घसीतटे हुए ले गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने साढ़े तीन घंटे तक हाइवे को जाम रखा.
जानकारी के अनुसार, भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोदरेज फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर जैकी उर्फ जय सिंह कुशवाहा रात्रि की शिफ्ट समाप्त कर सुबह घर पहुंचे और स्कूल के लिए तैयार बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे. उन्हें स्कूल छोड़कर जैसे ही वापस लौटे तो बारहहेट मोड पर भिंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी. यही नहीं बस चालक बाइक को घसीटते हुए आधा किलोमीटर तक ले गया, आगे जाकर चालक ने बस रोकी और मौके से फरार हो गया, लेकिन तब तक बस के नीचे फंसे बाइक सवार जैकी की मौत हो चुकी थी.
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों और स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने हाईवे पर पहुंचकर घटना स्थल हाईवे 719 पर जाम लगा दिया और 25 लाख रुपए की राहत राशि की मांग करते हुए कलेक्टर को बुलाने की मांग करने लगे. साढ़े तीन घंटे चले जाम के बाद पुलिस प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन के मौके पर पहुंचने पर परिजनों की मांग के अनुसार कंपनी की ओर से एक परिजन को गोदरेज कंपनी में नौकरी, पंद्रह हजार रुपये की नगद रेड क्रॉस से आर्थिक सहायता, मृतक की नाबालिक बच्चियों की बाल आश्रय योजना के तहत मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ दुर्घटना स्थल पर होने वाले हादसों को देखते हुए दो ब्रेकर बनाए जाने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया.
इस दौरान हाईवे पर आने जाने वाले यात्री वाहन में बैठे लोगों को साढ़े तीन घंटे तक भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाईवे 719 पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक के चलते होने वाली दुर्घटनाओं की वजह से इस हाईवे का नाम खूनी हाईवे भी पड़ चुका है, सामाजिक संस्थाओं और साधु संतों द्वारा चार महीने पहले सड़क को फोरलेन में तब्दील करने के लिए धरना और भूख हड़ताल के साथ-साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सिंधिया और संत समाज भी गुहार लगा चुका है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है, हाईवे 719 पर लगातार होने वाली दुर्घटनाओं के चलते कई परिवार उजड़ चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved