
जिला पंचायत सीईओ ने छात्रावास का किया निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश
इंदौर। एकलव्य आवासीय विद्यालय (Eklavya Residential School) मोरोद (Morod) के छात्रावास (Hostel) के छात्रों (Students)ने अव्यवस्थाओं को लेकर 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालकर कलेक्टर को शिकायत की थी। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों के साथ छात्रावास निरीक्षण किया जर्जर भवन, प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होने, बालिका छात्रावास में बच्चियों के कमरे में चिटकनी या कुंडिया नहीं होने, मच्छरदानी नहीं दिए जाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के खेलकूद की व्यवस्था समुचित नहीं पाई गई है। कीड़े और जीव-जंतुओं से बच्चे परेशान हैं। पेस्टीसाइड्स का छिडक़ाव नहीं होने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जातिगत भेदभाव या बाथरूम साफ करने जैसी अन्य शिकायतों को लेकर अभी जांच जारी है।
सरकारी छात्रावास में बच्चों को सरकारी सुविधा के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एकलव्य आवासीय छात्रावास के छात्रों ने प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने प्राचार्य, छात्रावास अधीक्षक (बालक-बालिका छात्रावास दोनों), शिक्षकों, मैस के कर्मचरियों, विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा व जांच पड़ताल की, जिसके बाद कई बिंदुओं पर सुधार की आवश्यकता महसूस करते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि समस्त छात्रावास के भवन (विद्यार्थियों के कक्ष, कक्षों की छत, मेस, शौचालय, कॉरिडोर इत्यादि) में मरम्मत कार्य की आवश्यकता है। बालिका छात्रावास में सभी कमरों के दरवाजों पर कुंडी या चिटकनी नहीं लगी हैं, वहीं कई तरह की अन्य व्यवस्थाएं भी नहीं मिली, जिसके बाद विद्यार्थियों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था तत्काल करने, संपूर्ण परिसर में छात्रावास के अंदर पेस्टीसाइड्स का छिडक़ाव, किताबों का वितरण समय पर करने, साफ-सुथरी चादरे एवं तकिया कवर प्रदान करने कहा गया है।
परिवार से दूर रहने के कारण बच्चों में डिप्रेशन की समस्या देखी गई है। महसूस होता है कि छात्रावास में विद्यार्थियों हेतु काउंसलिंग की आवश्यकता है। स्वास्थ्य, कॅरियर और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ मोटिवेशनल काउंसलिंग भी कराया जाना अनिवार्य पाया गया है, जिसके लिए विशेष व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों के लिये खेलकूद का सामान जैसे- टेबल-टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स की व्यवस्था तथा इंडोर गेम्स के लिए चैस, कैरम की व्यवस्था की जाएगी।
कर्मचारियों द्वारा डराया-धमकाया जाता है
छात्रों की शिकायत की पुष्टि करने के लिए अन्य छात्रों से भी टीम ने चर्चा की। जहां यह खुलासा हुआ कि छात्र टीचर द्वारा अध्यापन कार्य ठीक से नहीं कराते हैं, विषयों की क्लास ही नही लगाई जाती, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई से रुचि खत्म हो रही है, वहीं शिकायत करने पर कर्मचारियों द्वारा डराने-धमकाने की भी बात सामने आई है। खाने की गुणवत्ता में कमी के साथ-साथ बच्चों ने कर्मचारियों द्वारा डराने-धमकाने की शिकायत की, जिस पर तुरंत संज्ञान लिया गया है। छात्राओं ने शिकायत की बाथरूम कॉरिडोर में प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के कारण डर का माहौल रहता है, जिस पर तुरन्त अधिकारियों के निर्देश पर तेज प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved