
बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं में (In Badaun Uttar Pradesh) सोमवार को दो स्कूल वाहनों की भिड़ंत में (In A Collision between Two School Vehicles) तीन बच्चों सहित एक वाहन चालक (A Driver along with 3 Children) की मौत हो गई (Died) ।
पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के थाना उसावां क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस और वैन की टक्कर हुई। हादसे में बस चालक और तीन छात्रों की मौत हुई है। 16 छात्र घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं, वहीं एक छात्र और भी गंभीर है। सारे मामले की जांच हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्बा म्याऊं स्थित एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी। नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की तेज टक्कर हो गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही बच्चों के स्वजन भी पहुंच गए। घायल बच्चों को निकाल कर सड़क पर लिटा दिया गया, जिससे कई बच्चों की मृत्यु की सूचना फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved