img-fluid

रेलवे पुल पर शराबी ने जमकर काटा बवाल, रोक दी ट्रेन; यात्रियों की अटकी रहीं सांसें

October 04, 2025

बालाघाट: शराब (Liquor) के नशे में धुत एक युवक ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के गर्रा रेलवे पुल (Garra Railway Bridge) पर जमकर हंगामा किया. युवक की हरकतों की वजह से रेल ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) को पायलट को बीच रास्ते पर ही रोकना पड़ा. करीब पंद्रह मिनट तक ट्रेन पुल पर खड़ी रही और यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. अचानक हुई इस घटना से लोग सहम गए और हर कोई हादसे की आशंका से परेशान नजर आया. लेकिन लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ ने स्थिति को संभाल लिया, वरना यह लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती थी. इस दौरान कई यात्री ट्रेन से उतरकर शराबी को किनारे करने की कोशिश करते दिखे.


उधर, नदी किनारे प्रतिमा विसर्जन कर रहे लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस का कहना है कि वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर उस शराबी युवक की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने साफ कहा है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्रा रेलवे पुल जैसे संवेदनशील इलाके में अक्सर लोग बेवजह घूमते रहते हैं. कई बार शराबी या लापरवाह लोग यहां पहुंचकर खुद को और दूसरों को खतरे में डाल देते हैं. लोगों ने मांग की है कि इस इलाके में रेलवे सुरक्षा बल की गश्त और कड़ी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Share:

  • 9 बच्चों की मौत के बाद Coldrif कफ सिरप एमपी में बैन, मुख्यमंत्री यादव बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

    Sat Oct 4 , 2025
    भोपाल/छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 9 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में Coldrif कफ सिरप पर बैन लगा दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Yadav) ने इस संबंध में बयान जारी किया है. CM यादव ने ‘X’ पर लिखा, ”छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved