img-fluid

इंदौर में नशे में धुत गुंडे ने घर के बाहर खड़े युवक पर चाकू से किया हमला, युवक की मौत

July 11, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (indore) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले सामने आते रहे हैं। सोमवार देर रात भी मल्हारगंज थाना (MalharGanj Police Station) क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी राहुल शर्मा (TI Rahul Sharma) के अनुसार तुषार रावत (18) निवासी कैलाश मार्ग (अंतिम चौराहा) की चाकू लगने से मौत हुई है। इस मामले में एक आरोपी हरीओम राठौर का नाम सामने आ रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।


मृतक के परिजन ने बताया कि तुषार घर के बाहर खड़ा था। तभी रात 10.30- 11 बजे के बीच पहली बाखल निवासी हरिओम सहित अन्य लोग नशे की हालात में यहां आए। वह रास्ते में कई लोगों को चाकू मारकर घायल करते हुए आ रहे थे। तभी उन्होंने तुषार पर भी हमला कर दिया। तुषार की छाती और सिर के पीछे चाकू से वार किए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया। तुषार कक्षा 12वीं में पढ़ता था और साथ में नौकरी भी करता था। हमारी इन लोगों से पुरानी कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस मामले में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

  • मुस्लिम नेताओं से मुलाकात के बाद KCR का फैसला, UCC का विरोध करेगी BRS

    Tue Jul 11 , 2023
    हैदराबाद (Hyderabad)। भारत (India) में इन दिनों समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code ) को लेकर काफी बहस चल रही है। कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ पार्टियां इसके समर्थन में खड़ी हैं। इस बीच बीआरएस (BRS) ने भी इसका विरोध किया है। बीआरएस का कहना है कि अगर संसद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved