
देवास: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में मास सुसाइड (Mass Suicide) का एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार (Family) के चार लोगों (Four People) ने जहर (Poison) खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. माता-पिता और 23 साल की बेटी की मौत हो गई है, जबकि छोटी बेटी की हालत गंभीर है. उसका इंदौर (Indore) में इलाज चल रहा है. सुसाइड के पीछे क्या वजह रही, अभी तक यह पता नहीं चला है.
मामला थाना क्षेत्र के धोबगट्टा गांव (Dhobgatta Village) का है. इसकी सूचना मिलते ही देवास पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में जो पता चला है उसके अनुसार, पति राधेश्याम (50 साल), पत्नी रंगूबाई (48 साल) और बेटी आशा बाई (23 साल) की मौत हो गई है. वहीं, 15 वर्षीय बेटी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी पारिवारिक कलह के चलते चारों ने यह कदम उठाया होगा.
इंदौर थाना खुड़ेल के अनुसार, 21 जून की रात करीब 10:30 बजे राधेश्याम और उसके परिवार ने कीटनाशक पी लिया. 22 जून की रात 1:05 पर राधेश्याम की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद 23 जून की दोपहर 3 बजे के करीब रंगू बाई की मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद बेटी आशा बाई ने भी दम तोड़ दिया. अभी दोनों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. आज दोनों शवों का पीएम किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट आएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved