
इंदौर। समय से पहले दुनिया में आए दो जुड़वा नवजातों के लिए रतलाम निवासी पिता इंदौर में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। समय से पहले दुनिया में आए मासूमों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के आगे हाथ फैला रहा है। इंदौर के भंडारी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में जन्मे उनके जुड़वां बच्चे एक बेटा और बेटी जो अभी मात्र 12 दिन के हैं, समय से तीन महीने पहले दुनिया में आ गए और तब से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन नन्हीं जानों को बचाने के लिए 25 लाख रुपए की आवश्यकता है। गौरव जैन ने बताया कि संघर्ष 13 मई से ही शुरू हो गया था, जब उनकी पत्नी प्रतिभा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
डॉक्टरों को मां और बच्चों दोनों के जीवन को बचाने के लिए प्री-मैच्योर डिलीवरी करनी पडी। बच्चो को निहार पाते, इससे पहले ही उनकी जीवन रक्षा के लिए उन्हें तुरंत एनआईसीयू में भर्ती कर दिया गया। अब दोनों बच्चों को बचाने हर दिन 40 से 50 हजार का खर्च आ रहा है । अपने दोनों बच्चों को बचाने की धुन लिए एक पिता दर दर भटक रहा है। कलेक्टर, महापौर सहित सामाजिक संगठनों से अपील कर रहा है कि उसकी मदद करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved