
इंदौर। इंदौर का मशहूर राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी अब पर्दे पर उतारने की तैयारी की जा रही है। राजा रघुवंशी का परिवार अपने बच्चे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। इस बीच अब खबर आई है कि इस हनीमून मर्डर मिस्ट्री फिल्म बन रही है।
राजा रघुवंशी की हनीमून मर्डर मिस्ट्री में अभी भी कई सवाल ऐसे हैं, जिनका कोई जवाब नहीं मिला है। परिवार ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने बच्चे की जीवन और उसके मर्डर की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने का फैसला किया है। राजा के परिवार का कहना है कि ये कोई हादसा नहीं था बल्कि एक सोची समझी साजिश थी। इसी वजह से इस फिल्म का नाम भी ‘हनीमून इन शिलांग’ रखा गया है।
जानकारी की मानें तो सुनने में आया है कि फिल्म के डायरेक्टर और राजा के परिवार के बीच बात हो गई है। साथ ही राजा के भाई विपिन और डायरेक्टर के बीच कहानी भी फाइनल हो चुकी है। अब इस हनीमून मर्डर मिस्ट्री का सच पर्दे पर दिखाया जाएगा। राजा के परिवार का कहना है कि ये फिल्म राजा की लाइफ पर बेस्ड होगी। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडक्शन की टीम राजा रघुवंशी के घर पर मौजूद है।
फिल्म को लेकर अब तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजा का परिवार चाहता है कि इस फिल्म के जरिए राजा की कहानी दुनिया के सामने आए। गौरतलब है कि इसके पहले सुनने में आया था कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा थी कि आमिर खान केस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को इक्ट्ठा कर रहे हैं।
हालांकि, इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए आमिर खान ने इनका खंडन किया था। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आमिर ने कहा था कि इस तरह की अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। आमिर खान ने ये भी कहा था कि उनको समझ नहीं आता कि इस तरह की अफवाहें कैसे शुरू हो जाती हैं? अब राजा रघुवंशी केस पर फिल्म बन तो जरूर रही है, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर का नाम सामने नहीं आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved