
वाशिंगटन । विश्व के सबसे शक्तिशाली देश (World most powerful country) अमेरिका (America) में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Global pandemic corona virus) का प्रकोप लगातार जारी और इस महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक देश में करीब पांच लाख लोगों की मौत हो गई है जो विश्व में कोरोना से हुई कुल मौतों का लगभग बीस प्रतिशत है।
अमेरिका में कोरोना से लगातार उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 78 लाख 96 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 4.95 लाख लोगों की जान चली गयी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गरीब देशों को कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन की आपूर्ति के लिए चार अरब डॉलर की मदद करनी की घोषणा करेंगे।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.03 करोड़ हो गयी है और 24 लाख 41 हजार 582 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा लोग भारत में संक्रमित हुए है जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved