
इंदौर। इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) में पिछले दिनों सिलसिलेवार चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें नरीमन सिटी छोटा बांगरडा कावेरी नगर और स्कीम नंबर 51 में लगातार चोरियां (Thefts) हुई थी। जिसका बाद पुलिस लगातार इन चोरों की तलाश में जुटी थी, वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमें एक बदमाश पेर से लंगड़ाते हुए चलते हुए दिखा। जिसके बाद इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुलिस ने मुखबीर भी लगाए थे।
जिसके आधार पर एक आरोपी की पहचान संदीप उर्फ संजू पिता गंगाराम चौहान निवासी हातोद के रूप में हुई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी भूपेंद्र उर्फ़ भूरा निवासी छतरीपुरा और सुनील पिता देवराम जमरा को पकड़ा तीनों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है जिसमें मुख्य आरोपी संदीप उर्फ संजीव है जिसके विरुद्ध पूर्व में 26 अपराध दर्ज हैं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे पकड़े गए आरोपियों से 10 लाख रुपए से अधिक का सोने चांदी का माल बरामद कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved