img-fluid

हरिद्वार में दिनदहाड़े गैंगस्टर पर फायरिंग, कोर्ट में पेशी पर जाते समय हुआ गैंगवार

December 24, 2025

नई दिल्ली: हरिद्वार (Haridwar) जिले के लक्सर में बुधवार को फिल्मी स्टाइल में गैंगवार (Gang war in movie style) देखने को मिला. कोर्ट में पेशी पर जा रहे गैंगस्टर विनय त्यागी (Gangster Vinay Tyagi) पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिग कर दी और फरार हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लक्सर में फ्लाईओवर पर गैंगस्टर विनय त्यागी पर जब अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई, तब अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे, गाड़ियों में घुस गए.

बुधवार दोपहर दिनदहाड़े लक्सर में फ्लाईओवर के ऊपर हुई फायरिंग से सनसनी मच गई. फायरिंग में घायल गैंगस्टर विनय त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. विनय त्यागी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वारदात के बाद दो हथियारबंद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार होते हुए भी कमरे में कैद हो गए. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.


सरेराह हुई फायरिंग ने पुलिस को भी चुनौती दे डाली. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बदमाशों को जल्द दबोच लिया जाएगा. पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है. घायल विनय त्यागी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं. बता दें कि गैंगस्टर विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद था, जिसे पेशी के लिए लक्सर कोर्ट ले जाया जा रहा था.

बता दें कि विनय त्यागी मेरठ का रहने वाला है. देहरादून में दर्ज केस में उसे रुड़की शिफ्ट किया गया था. गाजियाबाद के ठेकेदार के माल चोरी मामले में वह जेल में बंद था. परिवार ने पहले ही उस पर हमले की आशंका जताई थी. आज पेशी के दौरान विनय त्यागी पर हमला किया गया. इस पर 50 से ज्यादा हत्या, लूट और फिरौती के मुकदमे दर्ज हैं. रुड़की कोर्ट जाते हुए पुलिस कस्टडी में हत्या के इरादे से 4 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली चलाईं.

Share:

  • एलन मस्क की टेस्ला पर बड़ा आरोप, गाड़ियों में खराबी से गई 15 लोगों की जान!

    Wed Dec 24 , 2025
    नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Electric car company Tesla) सेफ्टी को लेकर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट में टेस्ला की इलेक्ट्रिक दरवाजों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे पूरी दुनिया में चिंता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved