img-fluid

MP के किसानों को सौगात, इस फसल पर मिलेगा 1000 रुपये का बोनस

June 26, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश में श्री अन्न ( मोटे अनाज ) को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्री अन्न योजना (Rani Durgavati Shri Anna Yojana) शुरू की जाएगी. इस योजना का लाभ राज्य के उन आदिवासी किसानों (Tribal Farmers) को मिलेगा जो श्री अन्न मिलेट्स (मोटे अनाज) का उत्पादन करेंगे. इस योजना के तहत श्री अन्न उत्पादन करने वाले किसानों (Shri grain producing farmers) को एक हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने उमरिया में ज़ी मीडिया से खास बातचीत में इसकी घोषणा की.

बता दें कि जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह बुधवार को उमरिया जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास को लेकर जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मंत्री विजय शाह ने कहा कि आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेषज्ञता दिलाने के लिए जल्द ही प्रदेश के 89 आदिवासी ब्लॉकों में निःशुल्क प्रतियोगिता केंद्र खोले जाएंगे. इसके अलावा जनजातीय किसानों को मिलेट्स उत्पादन के लिए 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.


मध्य प्रदेश में सरकार ने श्रीअन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न (Rani Durgavati Shri Anna Scheme) प्रोत्साहन योजना लागू की है. इस योजना के तहत कोदो-कुटकी, रागी, ज्वार, बाजरा आदि का उत्पादन करने वाले किसानों को 10 रुपए प्रति किलो की दर से सहायता राशि दी जाती है.यह राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है.

मध्य प्रदेश में कोदो-कुटकी की खेती मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सिवनी और बैतूल जिलों में की जाती है. बता दें कि किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना (Rani Durgavati Shri Anna Scheme) लागू की गई है.

Share:

  • अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 3 दिनों की CBI रिमांड पर भेजा

    Wed Jun 26 , 2024
    नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले (Delhi’s alleged liquor scam case) में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को 3 दिन के लिए सीबीआई रिमांड में भेज दिया है. साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई को 29 जून […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved