img-fluid

इंदौर के विजय नगर में युवती तीसरी मंजिल से गिरी, गंभीर रूप से घायल

October 17, 2024

इंदौर: इंदौर (Indore) में विजयनगर के पास एक युवती तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि युवती ने खुद ही छलांग लगाई या फिर यह हादसा है. इस मामले में एक ऐसे भी एंगल पर जांच की जा रही है कि कहीं युवती को किसी ने धक्का तो नहीं दिया.

विजयनगर थाना पुलिस ने बताया कि गोल्डन गेट के पास जनसेवा आटा चक्की के समीप एक युवती बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. युवती का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है.


विजयनगर पुलिस के मुताबिक युवती का नाम नंदनी धनोतिया है और उसकी उम्र 21 साल है. वो नेहरू नगर की रहने वाली है. वह ऊपर से गिरकर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के शेड पर आ गई थी. पुलिस ने बताया कि युवती के बयान लेने की कोशिश की जा रही है. उसके बयान सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुलिस का कहना है कि यह आशंका भी जताई जा रही कि नंदिनी ने अपार्टमेंट से छलांग लगाई है.

हालांकि बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस अभी सभी एंगल से विवेचना कर रही है. विजयनगर पुलिस ने बताया कि नंदिनी अपार्टमेंट में रहने वाले अपने मित्र दीपेश जैन से मिलने के लिए पहुंची थी. दीपेश मूल रूप से ललितपुर का रहने वाला है. इंदौर के डीसीपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Share:

  • असम में बड़ा हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 8 डिब्बे, यात्रियों में मचा हड़कंप

    Thu Oct 17 , 2024
    नई दिल्ली। असम (Assam) में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Express) के साथ हुआ, जिससे इस रूट्स पर आने-जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, इस हादसे में किसी यात्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved