
इंदौर। चेन्न्नई स्थित ससुराल से इंदौर आने के लिए ट्रेन में बैठी युवती लापता हो गई। पांच दिन बाद भी उसका पता नहीं चला है। मिली जानकारी के अनुसार नया बसेरा छोटी खजरानी की चांदनी सिंगी का विवाह दो साल पहले चेन्नई के स्टेशनरी व्यापारी नितिन सिंगी के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि चांदनी की मां की तबीयत खराब होने के चलते वह 28 मई को चेन्नई से ट्रेन में इंदौर आने के बाद बैठी थी। इसके बाद वह इंदौर नहीं पहुंची। परिजन अपने स्तर पर उसकी तलाश में लगे हुए हैं। इंदौर जीआरपी को चांदनी के लापता होने की जानकारी परिजन ने दे दी गई है। पुलिस अभी चांदनी की तलाश में कुछ खास प्रयास नहीं कर रही है, जबकि डीजीपी ने भोपाल से आदेश निकाला है कि लापता होने वालों की तलाश में पुलिस प्राथमिकता से जांच करे और उन्हें खोजे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved