नौकरानी तीन दिन के रिमांड पर कुछ और माल बरामद
इंदौर । अनूप नगर क्षेत्र (Anoop Nagar area) में दवा व्यापारी (drug dealer) के घर से चोरी (theft) करने वाली जिस नौकरानी (maid) को पुलिस (police) ने पकड़ा है वह पहले भी वारदात (incident) कर चुकी है । उसे तीन दिन के रिमांड पर उसे लिया गया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले छोटा सराफा के दो ज्वेलर्स से भी पुलिस आज माल बरामद करेगी। पुलिस ने अब तक 15 लाख का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी मोहित खंडेलवाल निवासी अनूप नगर (Anoop Nagar) के यहां एक वर्ष पूर्व भी दीपावली की रात चोरी हुई थी, उनके देवास नाका स्थित गोडाउन जहां दीपावली की पूजा में रखी गई 60 लाख रुपये मूल्य की सोने की ईंट चोरी चली गई थी। इस मामले में अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। टीआई अजय वर्मा के मुताबिक वही चोरी का माल खरीदने वाले छोटे सराफा के दो व्यापारियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। एमआइजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के मुताबिक कारोबारी खंडेलवाल के घर से 1 साल के दौरान उनके यहां कार्यरत नौकरानी काजल पति राहुल यादव निवासी शंकर बाग कॉलोनी ने 20 लाख से अधिक का माल चुराया था। ज्वेलर्स प्रकाश पिता मोतीलाल तथा किशनलाल पिता मोतीलाल को भी मुलजिम बनाया जाएगा, जिन्होंने चोरी का माल खरीदा था। पुलिस महिला को आज उन दुकानों पर भी ले जाएगी, जहां उसने चुराया गया माल बेचा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved