img-fluid

टीम की सफलता में योगदान करना एक शानदार अहसास : संगीता कुमारी

February 11, 2021

बेंगलुरु। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की 19 वर्षीय स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने हाल ही में संपन्न हुए चिली दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम इस दौरे पर अजेय रही थी। चिली दौरे पर पांच मैचों में चार गोल करने वाली संगीता ने कहा कि टीम की सफलता में योगदान करना एक शानदार अहसास है, खासकर लंबे अंतराल के बाद खेल वापसी पर।

संगीता ने कहा,”मैं काफी लंबे समय के बाद खेल रही थी क्योंकि मुझे 2019 में चोट लगी थी, और फिर कोविड-19 की वजह से मैदान से दूर रही। टीम की जीत में योगदान देना बहुत अच्छा लगा।” चिली दौरे पर भारतीय जूनियर टीम ने छह में से पांच मैच जीते जबकि एक ड्रा में समाप्त हुआ।


टीम के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करते हुए, संगीता ने कहा, “हमने महामारी के कारण 2020 में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होने के बावजूद चिली में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने दौरे के लिए शिविर में वास्तव में कड़ी मेहनत की थी, जिसका परिणाम सबके सामने है।”

झारखंड में जन्मी संगीता पहली बार 2016 गर्ल्स अंडर-18 एशिया कप के दौरान सुर्खियों में आईं, जहां उन्होंने आठ गोल किए और टीम को कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह हॉकी झारखंड टीम का भी हिस्सा थीं जिसने 9वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 (ए डिवा) जीती थी।

उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि 2019 में झारखंड के लिए जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी और संतोषजनक जीत थी। मैं अपने खेल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”

पहले छह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने के बाद, संगीता का अब जूनियर महिला एशिया कप जीतने का लक्ष्य है, जो इस साल अप्रैल में जापान में होने वाला है।

उन्होंने कहा, “हम जल्द ही इस सप्ताह अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे और मुझे निश्चित रूप से लगता है कि चिली दौरे ने हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाया है। उम्मीद है, हम शिविर में और फिर जूनियर महिला एशिया कप में उसी तरह के फॉर्म को जारी रख सकते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से अब तक प्राप्त हुई साढ़े 46 लाख रुपये से अधिक की राशि

    Thu Feb 11 , 2021
    स्वर्ण तथा चाँदी की सामग्रियां भी मिली इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगी हुई दान पेटियों को खोलकर उनमें प्राप्त राशि की गिनती का कार्य बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आज शाम तक दान पेटियों से 30 लाख 63 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई, जबकि पहले दिन 9 फरवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved