img-fluid

राऊ में बिल्डिंग के नीचे मिली थी अधमरी युवती, इलाज के दौरान मौत

May 15, 2025


शरीर पर खून के साथ नुकीली वस्तु के चोट के निशान भी मिले… हत्या कर फेंकने की शंका

इंदौर। आज सुबह राऊ इलाके (Rau Locality) में एक बिल्डिंग (building) के नीचे युवती (Maiden) अधमरी मिली। उसे आसपास के छात्रों ने देखा तो इलाज के लिए अस्पताल (hospital) लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान हो गई है। वह बिल्डिंग में ही रहती थी, उसके शरीर पर नुकीली वस्तु से हमला करने के निशान भी हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है।


राऊ पुलिस ने बताया कि सिलिकॉन सिटी फस्र्ट ब्लाक में आज सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर एक युवती संगम नामक छात्र को पड़ी मिली। युवती दर्द के मारे तड़प रही थी। संगम ने दोस्त सुमिल को भी बुला लिया। दोनों ने युवती का नाम-पता और घटना के बारे में पूछा तो वह बताने में असमर्थ थी। वह सिर्फ कह रही थी कि मां उसे बचा ले। इसके बाद दोनों छात्रों ने वहां के चौकीदार और अन्य लोगों से युवती के बारे में पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि युवती का नाम शालू सिंह पिता परमात्मा सिंह निवासी भोपाल के रूप में हुई है । युवती जिस बिल्डिंग के नीचे मिली वहीं एक फ्लैट में वह रहती थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके फ्लैट में खून पड़ा हुआ था साथ ही एक चाकू भी मिला है। अब पुलिस और एफएसएल की टीम जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवती के अलावा कमरे में कोई आया था अथवा नहीं और बिल्डिंग के नीचे कैसे पहुंची थी। बताया जा रहा है कि वह मेडिकेप्स कॉलेज की छात्रा थी।

Share:

  • गांवों में हजारों उद्योग खुले, युवाओं का शहरों की तरफ पलायन रुका

    Thu May 15 , 2025
    घूंघट छोड़ गांव की सैकड़ों महिलाओं ने सशक्तता का बीड़ा उठाया घर-घर लगाए जा रहे उद्योग ,महिलाओं को 30 प्रतिशत की मिल रही सब्सिडी इंदौर, प्रियंका देशपांडे । इंदौर (Indore) जिला तेजी से विकास कर औद्योगिक नगरी (industrial town) के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved