img-fluid

लग्जरी कार के साथ सेल्फी ले रहा था दिव्यांग, मालिक ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो

August 12, 2024

नई दिल्ली. किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार (be dependent on someone’s smile) , किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार—जीना इसी का नाम है. गीतकार शैलेंद्र द्वारा (Lyricist: Shailendra) लिखे गए और राज कपूर (Raj Kapoor) पर फिल्माए गए इस गीत को हर किसी ने सुना होगा. लेकिन एक शख्स ने इस गाने के एक-एक शब्द को अपनी जिंदगी में उतार दिया है. ये वीडियो (Video) पक्का आपको जीवन के प्रति नजरिया बदल देगा.



सोशल मीडिया पर नकारात्मक और सकारात्मक खबरों के बीच, यह वीडियो ठंडी हवा के झोंके जैसा महसूस होता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर ने दिव्यांग व्यक्ति के प्रति दिल को छू लेने वाला व्यवहार दिखाया है. यह वीडियो इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रहा है.

वीडियो सच में दिल छू लेता है

वीडियो की शुरुआत में सड़क किनारे एक महंगी पोर्श लग्जरी कार खड़ी नजर आती है. जहां एक दिव्यांग शख्स कार के पास खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन तभी वहां अचानक से कार का मालिक आने से वो घबरा जाता है.

यह सोचकर की कार मालिक कहीं उसे भला-बुरा ना बोले वो वहां से जाने लगता है. लेकिन कार मालिक उसे डांटने के बजाय, उसके फोन को लेता है. उसकी तस्वीरें देखने लगता है. इसके बाद वह और तस्वीरें खींचने की पेशकश करता है और उसे कार में बैठाकर एक रोमांचक सवारी पर ले जाता है.

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi kumar (@seenu.malik.365)

यह वीडियो सीनू मलिक@seenu.malik.365 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है जिसमें कैप्शन लिखा था- Day-221/365 विनम्रता सबसे अनमोल चीज़ है जो मैंने कभी देखी है.

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है. एक यूजर ने इस पर लिखा-इस वीडियो ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए. किसी ने कहा की ये दिल जीतने वाला वीडियो है.

Share:

  • हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस नेता पर भड़कीं कंगना रनौत, जानिए राहुल गांधी के बारे में क्या बोलीं

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्ली. अभिनेत्री से नेता ( actress to leader) बनीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया (Social media) के जरिए एक बार फिर कांग्रेस नेता (Congress leader) और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. दरअसल राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग (Hindenburg) की उस रिपोर्ट को लेकर सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved