img-fluid

इंडिगो क्राइसिस की होगी उच्च स्तरीय जांच, गड़बड़ी ठीक करने के लिए एक्शन में आई सरकार

December 05, 2025

नई दिल्ली: भारत सरकार (Government of India) ने इंडिगो क्राइसिस की उच्च-स्तरीय जांच कराने का फैसला लिया है. इसके लिए चार सदस्यों की टीम का गठन किया गया है. टीम में डीजीसीए के ज्वाइंट डायरेक्टर संजय के ब्राह्मणे, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमित गुप्ता, एसएफओआई कैप्टन कपिल मांगलिक, एफओआई कैप्टन लोकेश रामपाल हैं. यह टीम 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसमें जांच किया जाएगा कि इस मामले में गलती किसकी है. जांच पूरी होने पर जवाबदेही तय की जाएगी. साथ ही, भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए ठोस उपाय भी सुझाएगी.

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस हालात पर काबू पाने के लिए मामले को अपने हाथ में ले लिया है. मंत्रालय ने कहा कि आज आधी रात तक एयरलाइंस का शेड्यूल ठीक हो जाएगा. वहीं, पूरी तरह से स्थिति अगले तीन दिनों में ठीक हो जाएगी. साथ ही एयरलाइंस को आदेश दिए गए है कि फ्लाइट का ऑपरेशन स्थिर करने और इस पर काबू पाने के लिए तुरंत काम पर लग जाएं. सरकार कहा है कि यात्रियों की समस्याओं को कम करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है.


सरकार ने इंडिगो और अन्य एयरलाइंस से कहा है कि वे यात्रियों को डिजिटल इंफोर्मेशन सिस्टम के जरिए रियल-टाइम डिले की जानकारी दें. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर कोई फ्लाइट रद्द होती है तो एयरलाइंस खुद से टिकट का पूरा रिफंड दे दे. इसके अलावा अगर कोई यात्री एयरपोर्ट पर फंस जाता है तो उन्हें होटलों में ठहराने की व्यवस्था भी एयरलाइंस करें. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं के प्रबंधन का भी सरकार ने आदेश दिया है.

साथ ही कहा गया है कि जो भी फ्लाइट लेट चल रही हैं, उनके यात्रियों को एयरपोर्ट पर रिफ्रेशमेंट और दूसरी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. पूरे हालात की निगरानी के लिए मंत्रालय ने 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम से रियल टाइम पूरे देश की उड़ानों को रेगुलर तौर पर मॉनिटर किया जाएगा. यहीं से एयरलाइंस को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. मंत्रालय एयरलाइंस, एयरपोर्ट मैनेजमेंट और DGCA के साथ लगातार संपर्क में हैं.

मदद के लिए रेलवे भी उतरा
इंडिगो की उड़ानों में गड़बड़ी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे भी उतर गया है.
12425/26 राजधानी एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा थर्ड एसी (3A) कोच जोड़ा गया
12424/23 डिब्रूगढ़ राजधानी में भी एक एक्स्ट्रा थर्ड एसी (3A) कोच लगाया गया
12045/46 चंडीगढ़ शताब्दी में एक एक्स्ट्रा चेयर कार (CC) कोच जोड़ा गया
12030/29 अमृतसर शताब्दी में भी एक एक्स्ट्रा चेयर कार (CC) कोच बढ़ाया गया
यात्रियों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए और एक्स्ट्रा प्रबंध किए जा रहे

Share:

  • राष्ट्रपति भवन में तीनों सेनाओं ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया

    Fri Dec 5 , 2025
    नई दिल्ली । राष्ट्रपति भवन में (In Rashtrapati Bhavan) रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) को तीनों सेनाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया (Presented Guard of Honour by three armed forces) । राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार सुबह आयोजित सेरेमोनियल रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन का औपचारिक स्वागत किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved