img-fluid

तेज रफ्तार कंटेनर ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

October 26, 2020
इटारसी। शहर के नयाखेड़ा रोड पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाईक को टक्कर मारी दी। कंटेनर की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 
जानकारी अनुसार नई बस्ती नागपुर कला पंचायत निवासी अरुण परते रविवार देर रात को अपनी बाईक से कही जा रहा था। इस दौरान पथरौटा थानांतर्गत नयाखेड़ा रोड पर बैतूल से इटारसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 5715 ने बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक सवार दूर जा गिरा और उसे गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से कंटेनर चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही दूर नहर के पास कंटेनर चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के पास मिले कागजों से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हादसे की जानकारी लगने पर मृतक के परिजन भी थाने पहुंच गए थे। 

Share:

  • बागपत में लोहा व्यापारी का अपहरण, मांगे एक करोड़

    Mon Oct 26 , 2020
    बागपत। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब बागपत में एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया है। बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा व्यापारी आदेश जैन का बदमाशों ने अपहरण किया है। घर से दुकान जाते समय आदेश जैन को किडनैप किया गया। बदमाशों ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved