
भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों विकास का काम निरंतर जारी है. कहीं सड़कें बन रहीं हैं तो कहीं रेलवे लाइन. लगभग हर क्षेत्र में विकास का काम चल रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के भिंड जिले (Bhind district) में एक नया इंडोर स्टेडियम बनने जा रहा है. दरअसल, भिंड में स्थित महर्षि अरविंद कॉलेज में इंडोर स्टेडियम के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से मंजूरी मिल गई है. बताया जा रहा है कि इसका टेंडर बहुत जल्द पास होगा.इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए खेल के सभी संसंधान उपलब्ध किए जाएंगे.
आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल की तरफ से इसके को डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को तैयार करने के लिए निर्माण एजेंसी बीडीसी को निर्देश दिया गया है. महर्षि अरविंद महाविद्यालय में करीब 1300 छात्र-छात्राएं वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं. इनके लिए कॉलेज के खुले मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. लेकिन इनडोर गेम के लिए शहर में कोई स्टेडियम नहीं है. इसलिए इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा.
डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रकिया शुरू की जाएगी. जिसके बाद महर्षि अरविंद कॉलेज के इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू होगा. इस स्टेडियम में खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं दी जाएंगी. साथ ही प्रशिक्षण के लिए एक कोच भी रखा जाएगा. इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और हॉकी के कोर्ट बनेंगे.
इस में डे-नाइट मैच भी खेले जा सकेंगे. इस स्टेडियम में करीब 5 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. गौरतलब है कि वर्तमान में यहां इंडोर स्टेडियम नहीं होने के चलते खिलाड़ियों को बारिश या सर्दी या गर्मी के मौसम में अभ्यास के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है., लेकिन इसके बन जाने से खिलाड़ियों की ये समस्याएं दूर हो जाएंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved