img-fluid

बांग्लादेश में शेख हसीना की सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हिंदू नेता

December 26, 2025

ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले सालभर में हिंदुओं (Hindu) के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। कई हिंदुओं की जान चली गई। अब फरवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले हैं, जिस पर दुनियाभर की नजरे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है और खुद हसीना भी भारत में हैं। ऐसे में उनकी सीट से इस बार एक हिंदू शख्स चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

बांग्लादेश जातीय हिंदू महाजोत की केंद्रीय समिति के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट गोबिंदा चंद्र प्रमाणिक ने आने वाले आम चुनाव में गोपालगंज-3 (कोटालीपारा-तुंगीपारा) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी सीट से शेख हसीना भी चुनाव लड़ा करती थीं।



हिंदू महाजोत की जिला इकाई के अध्यक्ष बिजन रॉय ने बताया कि गोबिंदा ने बुधवार को शाम करीब 4:30 बजे गोपालगंज जिला रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस से अपना नॉमिनेशन फॉर्म लिया। बिजन ने ‘द डेली स्टार’ को बताया, “एडवोकेट गोबिंदा चंद्र प्रमाणिक गोपालगंज-3 सीट से एक इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर नेशनल इलेक्शन लड़ेंगे। वह 28 दिसंबर को अपना नॉमिनेशन पेपर जमा करेंगे।”

कौन सी कमी करना चाहते हैं दूर, खुद बताया

गोबिंदा ने आगे कहा, “मैं खुद को एक न्यूट्रल व्यक्ति मानता हू। मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है, और न ही मैं कभी पार्टी पॉलिटिक्स में शामिल रहा हू। राजनीतिक पार्टियों के चुने हुए सांसद अक्सर पार्टी अनुशासन के कारण आम लोगों की समस्याओं को नहीं उठा पाते हैं। मैं इस कमी को दूर करना चाहता हूं और लोगों की तरफ से बोलना चाहता हूं।”

अब तक, इस सीट के लिए नॉमिनेशन पेपर लेने वालों में बीएनपी के उम्मीदवार एसएम जिलानी, नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के आरिफुल दरिया, जमात-ए-इस्लामी के एमएम रेजाउल करीम, गण अधिकार परिषद के अबुल बशर, इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के मारूफ शेख, नेशनल पीपल्स पार्टी के शेख सलाउद्दीन, खिलाफत मजलिस के ओली अहमद और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हबीबुर रहमान और मोहम्मद अनवर हुसैन शामिल हैं। ना की सीट से चुनाव लड़ने जा रहा हिंदू नेता

Share:

  • चीन के लड़ाकू विमानों ने लगातार दूसरे दिन ताइवान की सीमा में घुसपैठ की, दोनों देशों में बढ़ा तनाव

    Fri Dec 26 , 2025
    ताइपे. चीन (China) के लड़ाकू विमानों (China) और नौसेना (Navy) के जहाजों ने लगातार दूसरे दिन ताइवान (Taiwane) की सीमा में घुसपैठ की। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि चीन के लड़ाकू विमानों और छह नौसैन्य जहाजों ने ताइवान की सीमा का उल्लंघन किया। इसके साथ ही दो चीनी गुब्बारे भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved