img-fluid

थिएटर पर कमाल, अब OTT पर Dhurandhar की एंट्री तय, जानें रिलीज डेट

January 05, 2026

नई दिल्ली। धुरंधर(Dhurandhar) की रिलीज को 1 महीने हो गए(It’s been a month since the release) हैं, लेकिन अब भी मूवी(Still watching the movie) को लेकर लोगों में जो क्रेज(The craze among people) है वो खत्म ही नहीं हो रहा है। अब मूवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म(Now the movie is on the OTT platform) डिटेल्स को लेकरअपडेट(Updates regarding the details) आ रहा है।

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर(Aditya Dhar’s film Dhurandhar) ने कमाल कर दिया है बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर। मूवी की रिलीज को 1 महीने हो गए हैं, लेकिन फिर भी धुरंधर के सामने सारी मूवीज पस्त पड़ती जा रही हैं। फिल्म की कमाई भी बाकी मूवीज से ज्यादा रिलीज हो रही हैं। वहीं अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट आ रहे हैं।

कब और कहां स्ट्रीम होगी मूवी
अब तक जिन्होंने फिल्म थिएटर में नहीं देखी, वो अब मूवी को घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं और जिन्होंने देखी है थिएटर में वो एक बार फिर घर बैठे इस मूवी को एंजॉय कर सकते हैं। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। वहीं डेट की बात करें तो मूवी 30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम होगी।
धुरंधर को ना सिर्फ आदित्य ने डायरेक्ट किया है बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया है, लोकेश धर और ज्योति देशपांडे के साथ। शाशवत सचदेव ने फिल्म के गानों में म्यूजिक दिया है।


  • धुरंधर की स्टोरी
    फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह एक इंडियन स्पाई(रणवीर सिंह) पर आधारित है जो कराची, पाकिस्तान में अंडरकवर बनकर रहता है। फिल्म में अक्षय खन्ना एक गैंगस्टर हैं और आर माधवन इंडियन इंटेलिजेंस में हैं। अर्जुन रामपाल वहीं पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट हैं।फिल्म में रणवीर, अक्षय, अर्जुन के अलावा संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी भी हैं। धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से मूवी ने कमाल मचाया हुआ है।

    कई मूवीज को दी मात
    धुरंधर की रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म मैं तेरा तू मेरी, तू मेरी मैं तेरा रिलीज हुई जो चली नहीं। वहीं हाल ही में इक्कीस रिलीज हुई वो भी ज्यादा नहीं कमा पा रही है। तो इन सबके बीच भी धुरंधर की कमाई इनसे ज्यादा ही है हर दिन।

    Share:

  • हिमालयी सीमा पर भारतीय सेना एक्टिव, चीन का ऐसे किया जा रहा सामना

    Mon Jan 5 , 2026
    डेस्क: चीन (China) की बढ़ती आक्रामकता, सीमा पार तेज़ी से हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण (Infrastructure Construction) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) की गश्त के बदलते रवैये पर भारत (India) की नजर है. इसके साथ ही अनिश्चित रवैये को देखते हुए भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के मध्य सेक्टर में अपना रुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved