
सडक़ किनारे खड़े डंपर से दिन और रात में दो बार हुए हादसे
इंदौर। सडक़ (Road) पर खडे एक डंपर (dumper) ने तीन बाइक सवारों को घायल (injured) कर दिया। इनमें दो की मौत (death) हो गई। बताया जा रहा है कि दिन में इस डंपर में एक बाइक सवार घुसा, उसके बाद रात को दो अन्य बाइक सवार घुसे, जिनकी मौत हुई है। वह अपने रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहे थे। यह डंपर खराब हो गया था, जिसके चलते सडक़ किनारे खड़ा किया गया था।
किशनगंज पुलिस (Kishanganj Police) ने बताया कि दतौदा (Datauda) के रहने वाले लक्ष्मण पिता उमेश और सूरज पिता नंदराम महू में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से मिलकर रात को घर लौट रहे थे, तभी सडक़ (Road) किनारे खड़े डंपर में उनकी बाइक जा घुसी। दोनों को गंभीर चोटें लगने पर अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। यह डंपर कई दिनों से यहां खड़ा रहना बताया जा रहा है। कल दिन में भी इस डंपर में महू क्षेत्र के रहने वाले ठाकुर नामक एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई थी। हालांकि ठाकुर को उतनी ज्यादा गंभीर चोटेें नहीं आईं। अभी वह अस्पताल (Hospital) में भर्ती है। मामले को लेकर किशनगंज पुलिस ने बताया कि डंपर चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, साथ ही डंपर को मौके से हटा दिया गया है, ताकि और हादसे न हों।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved