img-fluid

लुधियाना में आया नीले ड्रम वाला खौफनाक केस, शख्स के पैर और गले में बंधी मिली रस्सी

June 27, 2025

लुधियाना: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में एक नीले ड्रम (Blue Drum) से एक शख्स का शव (Dead Body) बरामद हुआ है. लुधियाना के शेरपुर इलाके में मिले इस ड्रम में जो डेड बॉडी मिली है, उसके पैर और गले में रस्सी बंधी मिली. शव को प्लास्टिक के बोरे में लपेटा गया था. इलाके में बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस (Police) को सूचित किया.

थाना डिवीजन नंबर-6 की एसएचओ के अनुसार, मृतक प्रवासी हो सकता है. शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए सिविल अस्पताल (Civil Hospital) की मोर्चरी में भेज दिया गया है. फिलहाल, शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव की हालत खराब है.


लुधियाना में करीब 42 ड्रम कंपनियां है जहां ऐसे ड्रम तैयार होते हैं. पुलिस ने इन ड्रम कंपनियों की भी लिस्ट बनाई है. पुलिस को जो ड्रम बरामद हुआ है, वह बिल्कुल नया है. शक है कि हत्या पूरी प्लानिंग की गई है. हत्या से पहले ही ड्रम को ताजा खरीदा गया है.

फिलहाल, पुलिस ने घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर तक का एरिया चेक करना शुरू कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज आदि चैक किए जा रहे हैं. सेफ सिटी कैमरों का भी पुलिस सहारा ले रही है. वहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के कैमरे भी चेक करवाए जा रहे हैं. लाडोवाल टोल प्लाजा से शेरपुर तक का रूट मैप भी पुलिस ट्रैक कर रही है. कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर पुलिस चेक कर रही है.

थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर ने कहा कि कई ड्रम कंपनियों से भी बातचीत चल रही है. घटना स्थल के आस-पास काफी प्रवासी रहते हैं. इस कारण उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

Share:

  • अब आसान हुआ पायलट बनना, DGCA खुद कराएगा RTR परीक्षा

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्ली: अब भारत (India) में पायलट (Pilot )  बनने का सपना पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए रेडियो टेलीफोन रिस्ट्रिक्टेड (Radio Telephone Restricted) परीक्षा आयोजित करने का अधिकार नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) को दे दिया है. इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved