
इंदौर। इंदौर (Indore) में तीन मंजिलों वाली वाणिज्यिक-सह-आवासीय इमारत के पेंटहाउस (Pent House) में गुरुवार सुबह आग (Fire) लगने से एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी के शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल (Pravesh Agrawal) की मौत हो गई। आग की लपटों में पूरा परिवार घिर गया था। बता दें कि प्रवेश अग्रवाल कांग्रेस (Congress) से जुड़े थे।
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, ‘‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि प्रवेश अग्रवाल के घर में बने देवस्थान में अखंड ज्योति वाला दीपक जल रहा था। इस दीपक के कारण उनके घर में आग लगी। धीरे-धीरे पूरे घर में धुआं भर गया और इसमें रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा।’’ अग्निकांड के वक्त अग्रवाल, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियां घर में सो रही थीं। इस घटना में शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई है।
प्रवेश अग्रवाल की बड़ी बेटी बॉम्बे अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर उसकी हालत पर निगाह रख रहे हैं। डॉक्टर राहुल पाराशर (Dr. Rahul Parashar) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बच्ची स्टेबल है, घुटन के कारण सास लेने में दिक्कत हुई। फिलहाल वेंटिलेटर पर है। बच्ची को किसी प्रकार का कोई भी खतरा नहीं है, कही कोई जलने का निशान नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved