img-fluid

भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक उठी लपटें

March 01, 2025

भोपाल: भोपाल (Bhopal) के गोविंदपुरा में एक कार शोरूम के पास स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Huge fire in chemical factory) लग गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भयानक है कि दूर से धुएं का गुबार देखा जा सकता है.फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

दरअसल, भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण है कि लपटें 40 फीट ऊपर तक उठ रही हैं. आग इतनी भयानक है कि करीब 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. मौके पर CISF के जवान भी मौजूद हैं. फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान होने की खबर है.


यह फैक्ट्री जेके रोड पर टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे एक केमिकल फैक्ट्री है. यहां 40 हजार लीटर केमिकल स्टोर किया गया था. सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से दमकलें मौके पर पहुंचीं. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया. आग को पूरी तरह से बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

Share:

  • सूरत अग्निकांड से प्रभावित राजस्थान के व्यापारियों को आर्थिक सहायता और पुनर्वास पैकेज दे गुजरात सरकार - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

    Sat Mar 1 , 2025
    जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gehlot) ने कहा कि गुजरात सरकार (Gujarat Government) सूरत अग्निकांड से प्रभावित (Affected by Surat Fire) राजस्थान के व्यापारियों को (To the Businessmen of Rajasthan) आर्थिक सहायता और पुनर्वास पैकेज दे (Should provide Financial Assistance and Rehabilitation Package) । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved