img-fluid

चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, अस्पताल में भर्ती थे दो दर्जन बच्चे

July 16, 2025

हरदोई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले (Hardoi district) में बुधवार को बच्चों के एक निजी अस्पताल में आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी, लेकिन धुएं ने ऊपरी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मरीजों को बचाने के लिए लोगों ने सीढ़ियों से और यहां तक कि धोती की रस्सी बनाकर नीचे उतारा.

आग लगने की घटना के दौरान करीब दो दर्जन बच्चे अस्पताल में भर्ती थे, इसके अलावा तमाम उनके तीमारदार भी अस्पताल में मौजूद थे. अस्पताल की नीचे वाली मंजिल पर लोग आसानी से बाहर आ गए, लेकिन दूसरी मंजिल पर मौजूद मरीज और तीमारदारों को सीढ़ी लगाकर और धोती बांधकर नीचे उतारा गया. कुछ गंभीर बच्चों को दूसरे अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ अस्पताल के बाहर ही मौजूद थे.

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बेसमेंट में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना रहा. आग लगने के दौरान अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र की नाकामी की भी पोल खुल गई. गनीमत थी आग बेसमेंट में ही रही. अगर बढ़ती तो बड़ा हादसा हो जाता.


बता दें कि बुधवार शाम करीब चार बजे अचानक बेसमेंट में रखे बैटरी और बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे निकला धुआं तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गया और पूरा अस्पताल गैस चैंबर बन गया. इस घटना ने अस्पतालों की सुरक्षा और आपात इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

आखिर आग लगने के बाद इतनी देर तक धुआं कैसे फैलता रहा और मरीजों के निकासी व्यवस्था क्यों विफल रही? यह तो गनीमत रही कि आग बेसमेंट से ऊपर नहीं बढ़ी, नहीं तो स्थिति काफी भयावाह भी हो सकती थी. अस्पताल प्रशासन ने कुछ गंभीर बच्चो को तत्काल दूसरे अस्पताल में एम्बुलेंस के जरिये शिफ्ट किया, जबकि कुछ मरीज अस्पताल के बाहर बैठे अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आए.

अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज शाम 4:00 बजे कीर्ति कृष्णा हॉस्पिटल नघेटा रोड हरदोई पर हमें आग की सूचना मिली. तत्काल हमने फायर स्टेशन सदर से एक फायर टेंडर घटना स्थल की ओर रवाना किया और प्रभारी फायर स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि आग को कंट्रोल कर लिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई. बच्चे सुरक्षित हैं, सबको बाहर निकाल लिया गया है.

अस्पताल प्रशासन की ओर से अपर्णा गुप्ता ने घटना को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि आग लगते समय वह नीचे ऑफिस में थीं और वहां काम कर रही थीं, तभी अचानक धुआं उठता दिखाई दिया. अपर्णा गुप्ता ने कहा, ‘करीब आधे घंटे पहले की बात है, अचानक देखा कि चारों तरफ धुआं भर गया. एकदम से स्टाफ और वहां मौजूद लोग बाहर निकले. आग शायद बेसमेंट में लगी थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कारण बैटरी ब्लास्ट था या शॉर्ट सर्किट.’

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त अस्पताल में करीब 17–18 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से कुछ ऑक्सीजन पर थे. सभी बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया और सुरक्षित बाहर निकाला गया. गंभीर बच्चों को निर्मल नर्सिंग होम में डॉक्टर आर.के. गुप्ता की देखरेख में स्थानांतरित कर दिया गया. अपर्णा गुप्ता ने बताया, ‘कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हमारे स्टाफ ने पूरी मदद की और जितना संभव था, उतना प्रयास किया गया.’

फायर सेफ्टी को लेकर उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए पानी नहीं चलाया जा सका, क्योंकि बिजली चालू थी और चारों तरफ धुआं बहुत ज्यादा था, जिससे रेस्क्यू में बाधा आई. अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित बताया और कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है.

Share:

  • पानीपत में अदिति स्कीम देश को समर्पित की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने

    Wed Jul 16 , 2025
    पानीपत । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Union Energy Minister Manohar Lal Khattar) ने पानीपत में अदिति स्कीम देश को समर्पित की (Dedicated the Aditi Scheme to the Nation in Panipat) । अदिति स्कीम में 9000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा । पहले चरण में लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved