img-fluid

इंदौर में कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक दिखा धुएं का गुबार, विजयवर्गीय के कार्यालय के सामने स्थित है फैक्ट्री

May 28, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के किला मैदान इलाके में स्थित एक कॉटन फैक्ट्री (Cotton Factory0 में भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। यह घटना इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया।

यह कॉटन फैक्ट्री टाटा स्टील लिमिटेड से सटी हुई है, जिससे आग फैलने का खतरा बढ़ गया। हैरानी की बात यह है कि यह फैक्ट्री मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग बहुत तेजी से फैली और इसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया।


आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन दल के जवानों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। कॉटन जैसे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा। इस भीषण अग्निकांड में फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।

Share:

  • अमरनाथ यात्रा के रूट पर होगी CRPF की किलेबंदी, तैयार हैं 47 बटालियन

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद अब केंद्रीय सुरक्षा बलों (central security forces) ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की तैयारियों पर फोकस कर दिया है। देश का सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’, जो लंबे समय से अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है, इस बार भी सीआरपीएफ द्वारा अमरनाथ यात्रा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved