
कानपुर: कानपुर देहात से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां एक गद्दा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं. हादसे में 6 मजदूर झुलस गए. इसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रनिया औद्योगिक इलाके में फोम गद्दा फैक्ट्री की है.
गद्दा फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि 2 किलोमीटर से धुआं दिखाई दिया. हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. 1 किलोमीटर का एरिया खाली करा दिया करा दिया गया. फिलहाल, दमकल विभाग की 3 से 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved