
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार इलाके (Anand Vihar Area) के कॉसमॉस अस्पताल (Cosmos Hospital) में भीषण आग (Big Fire) लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग (Fire Department) की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस आग की वजह से एक शख्स की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया, “दिल्ली अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष को दोपहर करीब 12.20 बजे सूचना मिली कि कॉसमॉस अस्पताल में आग लग गई है। चार से पांच टीमें मौके पर पहुंचीं और आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में लगी। 11 लोगों को बचा लिया गया है और एक व्यक्ति की मौत हो गई।”
दिल्ली पुलिस ने बताया, “विकास मार्ग स्थित कॉसमॉस अस्पताल में दोपहर करीब 12:20 बजे आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आठ मरीजों को पास के पुष्पांजलि अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। धारा 287/106(1) बीएनएस (285/304ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved