
इंदौर। अलसुबह जीएनटी मार्केट के दो गोदामों में भीषण आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। जहां आग लगी वह जगह फायर स्टेशन के करीब है। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे जीएनटी मार्केट में अक्षर लेमिनेट््स में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी में दो गोडाउन चपेट में आए हैं।
घटना में फर्नीचर और लकड़ी का सामान जल गया। दो घंटे तक आग पर काबू करने के लिए फायर टीम को मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले जैसे ही यहां आग लगी तो वहां मौजूद चौकीदार फायर स्टेशन पर भागते गए और दमकलकर्मियों को उठाया और फिर दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। बताया जा रहा है कि आगजनी में एक चौकीदार भी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि पास के पीठों में ऊंची दीवारें बना लेने से आग वहां तक नहीं फैली, नहीं तो अन्य पीठे भी चपेट में आ जाते।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved