
छतरपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में रविवार को विशाल आदिवासी जन जागृति सम्मेलन (tribal public awareness conference) आयोजित हो रहा है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) देश भर के आदिवासियों से संवाद करेंगे। इस सम्मेलन में हजारों की तादाद में आदिवासियों को आमंत्रित किया गया है। देश भर में काम कर रही धर्म परिवर्तन गैंग आदिवासियों को टारगेट करती है। इसलिए महाराज ने देश भर के आदिवासियों को बुलाकर उन्हें सनातन के प्रति जागरूक करने का प्रयास शुरू किया है।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि रविवार को देश भर के आदिवासियों को बागेश्वर धाम बुलाया है। सभी वनवासी भाइयों से संवाद कर उन्हें अपने आदि धर्म सनातन से जुड़े रहने की प्रेरणा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भोले भाले आदिवासी भाइयों को धर्म परिवर्तन करने वाली गैंग लालच देकर अपनी और आकर्षित करती है और धीरे-धीरे उनका धर्म नष्ट करने का प्रयास करती है। ऐसी लोगों से आदिवासी भाइयों को सचेत करना है। सभी हिंदुओं को जात-पात की खाई से बाहर निकालकर एकजुट करने का जो संकल्प लिया गया है, उसी के तहत यह कार्य किया जा रहा है।
महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाली आदिवासी परिवारों को इस सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया गया है। महाराज ने कहा कि हमारे भोले भाले आदिवासी भाई धर्म परिवर्तन करने वाली गैंग के जाल में फंस जाते हैं और वह अपने सनातन धर्म से दूर हो जाते हैं। उन्हें यह पीड़ा लगातार सता रही थी, इसी उद्देश्य से वह सभी आदिवासी भाइयों से संवाद कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि वे अपने यहां हनुमान चालीसा का पाठ करें और वे अपने गांव में एक मंडली बनाकर धर्म से जुड़े रहने के लिए कार्य करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved