img-fluid

मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक जज भी हुए कोरोना के शिकार

August 06, 2020

  • 24 घंटे में 5 नए केस आए, मरीजों की तादाद बढ़कर 306 हुई

शाजापुर उनलॉक 3 के दौरान देश के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी जानलेवा किलर कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन तेज रफ्तार से बढ़ते हुए कोहराम मचा रहा है । प्रदेश के शाजापुर जिले में भी अब तक के सबसे बड़े अदृश्य जानलेवा दुश्मन कोरोनावायरस ने हाहाकार मचा रखा है। सूत्रों के मुताबिक शाजापुर जिले में 1 दिन के अंदर 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार इन पांच नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों में एक हाईप्रोफाइल नाम भी शामिल है, जिनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। बताया गया है कि शाजापुर के एक बड़े जज की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ जाने से अदालत से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल है । जज सहित पांचो कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शाजापुर जिले में इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 306 तक पहुंच गई है। हालांकि अब तक जिले भर में 265 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं अब तक जिले में पांच कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों ने दम तोड़ा है । गौरतलब है कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश भर में भी 652 नए मरीज सामने आए, जबकि प्रदेश भर में 1 दिन में 17 लोगों की मौत हुई है।

Share:

  • उज्जैन में आज 18 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

    Thu Aug 6 , 2020
    उज्जैन। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में 14, नागदा में 1, उन्हेल में 2 और खाचरोद में 1 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए है। जिससे जिला उज्जैन में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1269  है। वही आज दिनांक तक कुल 75 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है। आज 10 मरीज़ ठीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved