
गोंदिया। गोंदिया जिले (Gondia District) के अर्जुनी मोरगांव तहसील के गोठणगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत संजयनगर (बंगाली कैम्प) में 25 सितंबर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। घर (House) के आंगन में शौच के लिए गए पांच साल के वंश प्रकाश मंडल (Vansh Prakash Mandal) पर घात लगाए बैठे तेंदुए (Leopard) ने हमला कर दिया, जिससे बच्चे (Child) की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, वंश के माता-पिता रोज़गार के सिलसिले में मेहनत-मजदूरी हेतु गुजरात गए हुए हैं और वह दादी के साथ रहता था। सुबह करीब पांच बजे जैसे ही वंश आंगन में शौच हेतु गया, तेंदुए ने अचानक झपटा मारा और बच्चे को जंगल की ओर घसीट ले गया। शोर सुनकर ग्रामीण लाठी- डंडे लेकर दौड़े, लेकिन तब तक तेंदुए ने बच्चे का गला दबा दिया था। वंश को तुरंत केशोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved