
इंदौर। पिछले कई दिनों से रहवासियों (Residents) में दहशत फैलाने और वन विभाग (Forest Department) की नींद हराम करने वाला तेंदुआ (leopard) रहवासियों को आज अलसुबह वन विभाग द्वारा रखे गए पिंजरे (cage) में बन्द नजर आया।
जिला वन मण्डलाधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से देवगुराडिय़ा सहित सहारा सिटी और बायपास रोड के इलाके में तेंदुए के देखे जाने की खबरें लगातार मिल रही थीं। इसके चलते वन विभाग ने रालामण्डल की पहाड़ी से नाइट विजन वाले थर्मल कैमरे वाले ड्रोन ने 2 घण्टे तक उड़ान भरी, मगर मामला सिफर रहा। आखिरकार सोमवार की शाम को सहारा सिटी इलाके में रालामण्डल की रेस्क्यू टीम ने पिंजरा रखवाया था।