
इंदौर। देवास नाका चौराहे (Dewas Naka intersection) पर लसुड़िया मोरी (Lasudia Mori) की ओर एक लोडिंग वाहन (loading vehicle) और मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसके सिर से काफी खून बहने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस के आरक्षक विकास एवं आरक्षक चेन सिंह ने ऑटो रुकवाकर राहगीरों की मदद से घायल को बैठाकर बिना समय गंवाए घायल को तत्काल निपानिया स्थित निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना बिट के सुपुर्द किया गया है।
View this post on Instagram
बता दें कि इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम को बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचलl, टक्कर मारी। शहर के एयरपोर्ट रोड पर इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved