img-fluid

MP के खंडवा में बड़ा हादसा, विसर्जन से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 10 लोगों की मौत

October 02, 2025

खंडवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) जिले गुरुवार को दशहरा के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ. मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अभी भी लापता हैं. पुलिस-प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना पंधाना थाना क्षेत्र के जमाली के पास आबना नदी में हुई. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में घटनास्थल पर लोग जमा हैं. वहीं नदी में लापता लोगों के परिजन भी मौजूद हैं.

यह दर्दनाक घटना पंधाना थाना क्षेत्र के अरदला कलां गांव की है. नवरात्रि खत्म होने के बाद आज गांव के लोग आबना नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए थे. विसर्जन कर लौटते समय इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पर चढ़ने के दौरान आबना नदी में ही गिर गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 20 से 22 लोग सवार थे. नदी में गिरने के बाद सभी चीखने-चिल्लाने लगे. चूंकि आज विर्सजन को लेकर नदी के घाट पर भारी भीड़ थी तो आनन-फानन में लोग पहुंच गए.


इस दौरान कुछ लोगों को तो रेस्क्यू कर लिया गया. वहीं करीब 14 लोग लापता हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता लोगों की तलाश शुरू की. अभी तक नदी से 10 लोगों की डेडबॉडी बरामद की गई है. इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं.

Share:

  • पूरे देश में बिहार मॉडल अपनाएगा चुनाव आयोग, सभी राज्यों में सूची से हटेंगे मृत मतदाताओं के नाम

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्ली। देश में जल्द ही सभी राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) का अभ्यास शुरू होगा, जिसमें बिहार जैसी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बिहार में इस अभ्यास के दौरान लाखों मृतक और अवैध नाम मतदाता सूची से हटाए गए थे। चुनाव आयोग का मानना है कि जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार के डेटा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved