img-fluid

न्यू जर्सी में बड़ा हादसा, हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर, घटना का भयानक वीडियो वायरल

December 29, 2025

न्यू जर्सी. अमेरिका (US) के न्यू जर्सी (New Jersey) में रविवार को भयानक विमान हादसा सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टर (two helicopters) टकराने (collided) से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से जुड़े कई डरावने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टक्कर हो गई।संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) अनुसार यह विमान हादसा मिड-एयर कोलिजन यानी हवा में टक्कर का मामला है।


संघीय विमानन प्रशासन ने इस दुर्घटना को हैमंटन नगर हवाई अड्डे के ऊपर एक एनस्ट्रॉम एफ-28ए हेलीकॉप्टर और एक एनस्ट्रॉम 280सी हेलीकॉप्टर के बीच हवा में हुई टक्कर बताया है। दोनों विमानों में केवल उनके पायलट ही सवार थे। एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे को जानलेवा चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया।

बेकाबू होकर धड़ाम से गिरा हेलीकॉप्टर
आकाश में टक्कर के बाद बेकाबू होकर हेलीकॉप्टर घूमता दिखा और फिर धड़ाम से नीचे आकर गिर गया और उसमें आग लग गई। घटना न्यू जर्सी के अटलांटिक काउंटी में हैमंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के पास की है। हादसे से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक नए वीडियो में एक हेलीकॉप्टर को नियंत्रण खोकर तेजी से घूमते हुए नीचे गिरते देखा जा सकता है।

इलाके से धुएं के गुबार, लोगों में दहशत
एक्स पर आपातकालीन अलर्ट पेजों के मुताबिक यह टक्कर 100 बेसिन रोड के पास हुई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद एक हेलीकॉप्टर जंगल वाले इलाके में गिर गया। मौके से एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया है, जबकि अन्य संभावित घायलों की तलाश में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल से सामने आए कई वीडियो में इलाके से धुएं के गुबार उठते देखे जा सकते हैं। इसी बीच सामने आए नए क्लिप में हेलीकॉप्टर को गिरने से पहले बेकाबू होकर घूमते हुए देखा गया, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हादसे की जांच में जुटी एजेंसियां
हैमंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल ने कहा कि बचाव दल रविवार को सुबह लगभग 11:25 बजे एक विमान दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और पुलिस और अग्निशमन दल ने बाद में उन लपटों को बुझा दिया, जो एक हेलीकॉप्टर को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे को जानलेवा चोटों के साथ पास के अस्पताल में ले जाया गया। फ्रियल ने बताया कि एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड को इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और वे इसकी जांच करेंगे।

Share:

  • नए साल में भी जारी रहेगा उछाल... चांदी 3 लाख और सोना 1.60 लाख के पार जाने के आसार

    Mon Dec 29 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय निवेशकों (Indian Investors) के लिए यह 2025 बेहद खास रहा, क्योंकि सोने और चांदी की कीमतों (Gold and Silver Price ) में आए जबरदस्त उछाल के कारण उन्हें उम्मीद से बढ़कर मुनाफा मिला। दोनों ही धातुएं अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इनकी कीमतों (Gold […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved