
वाशिंगटन. अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) के विमान AA3023 में शनिवार को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) पर उतरते वक्त लैंडिंग गियर (landing gear) में आग लगी (fire broke out). लैंडिंग गियर में आग लगने के बाद विमान में सवार सभी 173 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई जब बोइंग 737 मैक्स विमान डेनवर से मियामी के लिए रनवे 34L से उड़ान भर रहा था.
अधिकारियों के अनुसार, ये समस्या विमान के टायर में आई, जिसके कारण विमान को रनवे पर ही रोकना पड़ा. डेनवर एयरपोर्ट ने पुष्टि की कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. घटनास्थल पर पांच लोगों का मूल्यांकन किया गया, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी. हालांकि, गेट पर एक व्यक्ति को मामूली चोट के कारण मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
NEW – American Airlines Boeing 737 Max catches fire at Denver airport, passengers evacuated after landing gear combusts.pic.twitter.com/D8kC3D2uDL
— Disclose.tv (@disclosetv) July 27, 2025
फ्लाइटअवेयर के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होने वाली थी, लेकिन दोपहर 2:45 बजे टेकऑफ के दौरान संभावित लैंडिंग गियर घटना की जानकारी मिली. यात्रियों को बसों के जरिए से टर्मिनल तक पहुंचाया गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
अमेरिकन एयरलाइंस ने बाद में पुष्टि की कि विमान में टायर से संबंधित रखरखाव की समस्या थी, जिसके कारण इसे सेवा से हटा लिया गया है और उनकी रखरखाव टीम द्वारा इसकी जांच की जा रही है. शनिवार शाम को डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्होंने विमान में लगी आग को काबू पा लिया.
घटना का वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में रनवे के बीच खड़े प्लेन के टायर में आग लगी हुई दिख रही है और घने धुएं के गुबार के बीच यात्री विमान से बाहर आते हुए दिख रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved