img-fluid

आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला, लॉन्च होगी मोबाइल ऐप, हो चुकी है डेमो टेस्टिंग

September 23, 2025

नई दिल्ली: ई-आधार और फ्री बायोमेट्रिक अपडेट के बाद आधार कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO भुवनेश्वर कुमार ने जानकारी दी है कि जल्दी ही एक न्यू आधार ऐप लॉन्च की जाएगी. ऐप की डेमो टेस्टिंग हो चुकी है, जो सफल रही. अब मोबाइल ऐप को कभी भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें यूजर्स को आधार कार्ड से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे.

UIDAI के सीईओ भुवनेशर कुमार ने बताया कि मोबाइल ऐप लॉन्च होने के बाद लोगों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी जेब या पर्स में नहीं रखनी पड़ेगी. ऐप dks अगले 2 से 3 महीने में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. ऐप में जहां मोबाइल अपडेट कराने का फीचर होगा, वहीं आइडेंटी शेयरिंग का फीचर भी यूनिक होगा, लेकिन यूजर की परमिशन से ही डिटेल्स शेयरिंग होगी.


वहीं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ऐप के जरिए नहीं बदला जाएगा. इसके लिए यूजर्स को आधार सेंटर पर ही जाना होगा. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराकर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. फर्जी आधार कार्ड को पहचानने के लिए आधार कार्ड के ऊपर एक क्विक रिस्पोंस कोड (QR Code) होता है, जिसे स्कैन करके सही डिटेल हासिल की जा सकती है.

बता दें कि आधार कार्ड का बायोमेट्रिक अपडेट अब लोग फ्री में करा सकेंगे, जबकि पहले 50 रुपये खर्च करने पड़े थे, लेकिन नया आदेश आने के बाद अब यह फ्री होगा. वहीं फ्री बायोमेट्रिक बच्चों और किशोरों के लिए है. बच्चों और किशोरों के आधार कार्ड के लिए नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी. नया आदेश 5 से 7 और 15 से 17 साल के बच्चों-किशोरों के लिए है.

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए संपर्क सेंटर पर जाएं. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या एमआधार ऐप पर नजदीकी संपर्क सेंटर मिल जाएगा. सेंटर पर जाकर फॉर्म लेकर उसमें संबंधित जानकारी भरें. बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट स्कैन और आईरिस स्कैन दें, जिसके बाद बायोमेट्रिक अपडेट हो जाएगा.

Share:

  • सरकार के इस नए प्रस्ताव से 7 करोड़ PF धारकों को मिलेगा लाभ

    Tue Sep 23 , 2025
    नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के नियमों में बदलाव पर सरकार विचार कर रही है ताकि अंशधारकों को अपनी बचत का उपयोग करने में अधिक आजादी मिल सके। अभी जरूरत पड़ने पर जैसे मकान खरीदने, शादी-विवाह या एजुकेशन आदि के लिए कुछ पैसे निकाल सकते हैं। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved