img-fluid

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बड़ा धमाका, 7 लोगों की मौत और कई घायल

November 16, 2025

कराची। पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में एक बड़ा धमाका हुआ है। यह विस्फोट एक अवैध अस्थायी पटाखा निर्माण फैक्ट्री (Fireworks Manufacturing Factory) में हुआ। धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल (Injured) हो गए, बचाव अधिकारियों ने रविवार को बताया कि धमाका शनिवार रात हैदराबाद शहर के लतीफाबाद क्षेत्र (Latifabad Area) में एक बिना लाइसेंस वाली पटाखा निर्माण इकाई में हुआ।”


रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता के बयान में कहा, लतीफाबाद पुलिस स्टेशन के पास लगारी गोठ नदी के किनारे एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका रिपोर्ट किया गया। अब तक मलबे से सात शव निकाले जा चुके हैं। धमाके के बाद शनिवार रात एक हिस्से का घर ढह गया, अधिकारियों ने कहा, और जोड़ा कि कुछ लोगों के अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने का डर है। बचाव टीम ने कहा, बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही धमाके का वास्तविक कारण पता चलेगा। उन्होंने एक कमरे का मलबा दीवार के साथ ढह गया है, इसलिए वहां काम कर रहे कुछ लोगों और बच्चों के फंसने की रिपोर्ट है, हम उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Share:

  • अल फलाह यूनिवर्सिटी के टेक्नीशियन शोएब की साली के घर छिपा रहा था आतंकी उमर, बड़ा खुलासा

    Sun Nov 16 , 2025
    नूह। लाल किला धमाका (Red Fort Blast) मामले के संदिग्ध मोहम्मद उमर (Mohammad Omar) का नूह कनेक्शन (Noah Connection) सामने आया है। जांच में पता चला है कि आतंकी उमर ब्लास्ट से पहले करीब 10 दिन हरियाणा के नूह में हिदायत कॉलोनी में छिपा था। वह अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) के टेक्नीशियन शोएब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved