img-fluid

बिहार-झारखंड सीमा पर बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 8 डिब्बे हुए बेपटरी, तीन निदी में गिरे

December 28, 2025

मुंगेर. जसीडीह-झाझा रेलखंड (Jasidih-Jhajha railway section) पर शनिवार रात लगभग 11:25 को एक बड़ा रेल हादसा (train accident ) सामने आया, जिससे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। जसीडीह की ओर से झाझा की दिशा में जा रही एक मालगाड़ी (freight train) के 8 डिब्बे अचानक पटरी से उतर (derailed) गए। यह दुर्घटना जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बडुआ नदी पर बने पुल के पास हुई।

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मालगाड़ी के तीन डिब्बे सीधे पुल के नीचे जा गिरे, जिससे आसपास का इलाका भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए। कुछ ही पलों में घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। दुर्घटना के बाद जसीडीह-झाझा रेलखंड पर अप और डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रास्ते में विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाने की तैयारी की जा रही है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी, तकनीकी टीम और दुर्घटना राहत दल मौके पर पहुंच गए। क्रेन और अन्य भारी मशीनों की मदद से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार प्राथमिक जांच में ट्रैक या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही रेल परिचालन बहाल किया जाएगा। इस दुर्घटना के चलते जसीडीह-झाझा रेलखंड पर कई घंटों तक रेल यातायात प्रभावित रहने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बरतने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करने की अपील की है।

Share:

  • ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्री बस; 15 यात्रियों की मौत, 19 लोग घायल

    Sun Dec 28 , 2025
    ग्वाटेमाला सिटी. दक्षिण अमेरिकी देश ग्वाटेमाला (Guatemala) के पश्चिमी इलाके में इंटर-अमेरिकन हाइवे (Inter-American Highway) पर एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हुए हैं। दरअसल, यह इलाका घने कोहरे (Dense fog) के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से चालकों को रास्ता देखने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved