img-fluid

टीवी की चर्चित दुनिया में बड़ा ट्विस्ट, ‘तारक मेहता’ में इस कलाकार की धमाकेदार एंट्री की तैयारी

January 24, 2026

 

नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के शो पिछले कुछ समय से(The show has been running for some time) कई विवादों के चलते काफी सुर्खियों(It has been in the spotlight due to several controversies) में रहा। कई कलाकार(Many artists) इस शो को छोड़कर चले गए हैं, तो कई ने मेकर्स पर गंभीर आरोप(Serious allegations against the makers) लगाए। ऐसे में अब इस कॉमेडी शो(Comedy show) को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है।

टीवी का फेमस(The famous TV)सिटकाम ‘तारक मेहता(sitcom ‘Taarak Mehta’) का उल्टा चश्मा'(Upside down glasses) सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो पिछले 16 साल से टीवी पर जगह बनाए हुए है। इस शो में दर्शकों ने कई कलाकारों को छोटे से बड़ा होते देखा। यही नहीं ये शो पिछले कुछ समय से कई विवादों के चलते काफी सुर्खियों में रहा। कई कलाकार इस शो को छोड़कर चले गए हैं, तो कई ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए। ऐसे में अब इस कॉमेडी शो को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। शो में एक पुराने कलाकार की वापसी हो रही है। इसका नाम सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे।


  • क्या शो में होगी इस कलाकार की वापसी?
    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो के हम जिस कलाकार की बात कर रहे हैं। हम जिस कलाकार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि शो में सोनू भिड़े का रोल निभा चुकीं झील मेहता हैं। झील ने सालों तक इस शो का हिस्सा रहीं, लेकिन सोनू इस शो को छोड़कर चली गई थीं। ऐसे में अब एक बार फिर से झील के शो में वापसी की खबर चर्चा में हैं। झील ने हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें उनके एक फैन ने सवाल पूछा की क्या सोनू का दोबारा किरदार निभाएंगी। क्या आप शो में वापसी करेगी? इसका जवाब देते हुए झील मेहता इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा कि मैं कभी वापसी नहीं करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने उस वक्त को काफी संजो कर रखा है। इसके साथ ही झील मेहता ने एक हार्ट की इमोजी भा शेयर किया है।

    झील मेहता ने कब की शादी
    झील मेहता ने आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान ये भी बताया कि अब उनकी लाइफ काफी हद तक बदल चुकी है। एक्ट्रेस के बारे में बताएं तो उन्होंने स्टूडेंट हाउसिंग बिजनेस किया है। यही नहीं झील मेहता ने साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी और अब वो अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। झील अक्सर अपने पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

    Share:

  • अंडमान-निकोबार का नाम बदलने की मांग, के. कविता का पीएम मोदी को पत्र, नया नाम भी सुझाया

    Sat Jan 24 , 2026
    नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose)की 129 वीं जयंती (129th birth anniversary)के अवसर पर अंडमान-निकोबार द्वीप (Andaman and Nicobar Islands)समूह का नाम बदलने का प्रस्ताव सामने (proposal putforward)आया है। पूर्व सांसद और तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष के. कविता (Chairperson K. Kavitha)ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए इस बात की सिफारिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved