img-fluid

ISKCON के रेस्त्रां में चिकन लेकर पहुंचा शख्स, बादशाह बोले- वो चप्पलों का भूखा था

July 21, 2025

नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया(Social media) पर एक वीडियो वायरल (Video viral)हो रहा है जिसमें इस्कॉन मंदिर(ISKCON Temple) के रेस्त्रां में एक शख्स को जान बूझकर चिकन खाते देखा(seen eating chicken) जा सकता है। इंस्टाग्राम पर लोग इस हरकत की खूब निंदा कर रहे हैं और अब रैपर बादशाह ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह शख्स असल में चिकन का नहीं बल्कि चप्पलों का भूखा था। वीडियो लंदन का बताया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक अफ्रीकन-ब्रिटिश शख्स जान बूझकर इस्कॉन के ‘गोविंद’ रेस्त्रां में घुसता है और पूछता है- क्या यह एक वीगन रेस्त्रां है?


जानिए क्या है इस्कॉन रेस्त्रां का यह पूरा मामला

‘हां’ में जवाब मिलने पर यह शख्स पूछता है कि इसका मतलब यहां कोई मीट वगैरह नहीं है? इस पर काउंटर पर खड़ी औरतें बताती हैं कि यहां ना ही मीट मिलता है, ना ही प्यार और ना ही लहसुन। यह शख्स पक्का करता है कि पक्का यहां मीट नहीं मिलता? यह शख्स हंसता है और फिर एक प्लास्टिक बैग से KFC का डिब्बा निकालकर वहीं काउंटर पर खड़ा होकर मीट खाने लगता है। रेस्त्रां में हड़कंप मच जाता है। काउंटर पर खड़ी औरतें बाकी स्टाफ को बुलाती हैं लेकिन बार-बार कहने पर भी यह शख्स रेस्त्रां से तब तक नहीं जाता, जब तक सिक्योरिटी को नहीं बुलाया जाता है।

बादशाह बोले- यह मुंह पर चप्पलों का भूखा था

रेस्त्रां में बैठे लोग इस शख्स को कहते हैं कि तुम इस तरह से दूसरों की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं। यह ठीक नहीं है। वीडियो पर अब बादशाह ने प्रतिक्रिया दी है और लिखा, “शायद चिकन भी इस घटना पर शर्मिंदा हुआ होगा। यह भाई चिकन का नहीं मुंह पर कुछ चप्पलें खाने का भूखा था। असली ताकत उन चीजों की इज्जत करने में है, जो आपकी समझ में नहीं आती हैं।” सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर बहुत थू-थू हो रही है। लोग इसे हिंदू धर्म की आस्था और विश्वास पर हमला बता रहे हैं। कई लोगों ने इस शख्स पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

‘हिंदुओं के साथ हुआ इसलिए फर्क नहीं पड़ता’

जाते-जाते यह शख्स वहां से स्टाफ को भी यह चिकन खाने का ऑफर करता है। वीडियो को X पर पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा- क्या आप यही सेम हरकत किसी मुस्लिम रेस्त्रां में जाकर कर सकते हैं? सुअर का मीट लेकर जाएंगे और उन्हें खाने के लिए ऑफर करेंगे? आपको नतीजे फौरन ही देखने को मिल जाएंगे। आपको पता है कि दुनिया भर में आक्रोश देखने को मिलेगा। बस क्योंकि यह हिंदुओं के साथ हुआ है, इसलिए किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसी तरह के ढेरों रिएक्शन लोगों ने इस वीडियो पर दिए हैं।

Share:

  • जब विदेश में धूपबत्ती को लेकर अनुपम खेर से पत्नी बोलीं- चरस लेकर घूम रहे हो?

    Mon Jul 21 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) को लेकर चर्चा में हैं। अनुपम खेर (Anupam Kher) अभी तक 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और आज भी अपनी आर्ट के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। अनुपम खेर बीच-बीच में काम से ब्रेक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved