img-fluid

501 किलो का कांवड़ लेकर निकला शख्स, प्रेमिका के लिए मांगी है खास मन्नत

August 01, 2024

डेस्क: प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरता है. प्यार की राह काफी मुश्किल होती है. जब इंसान इन मुश्किलों को खुद सॉल्व नहीं कर पाता तब वो भगवान का सहारा लेता है. सावन के महीने में कई लोग भोलेबाबा के लिए कांवड़ लेकर घर से निकल जाते हैं. जिसकी जैसी शक्ति होती है, वो उस तरह से कांवड़ यात्रा पर निकलता है. इस साल सोशल मीडिया पर कई कांवड़ियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कोई अपने कंधे पर माता-पिता को लेकर निकला है तो कई भारी-भारी कांवड़ उठाकर पैदल ही जलाभिषेक के लिए निकला है.


सोशल मीडिया पर एक शख्स की कांवड़ यात्रा की खूब चर्चा हो रही है. ये शख्स पांच सौ एक किलो का कांवड़ लेकर पैदल यात्रा कर रहा है. पानी की टंकी को चक्के वाली गाड़ी पर रखकर वो खुद इसे खींच रहा है. कई दिनों से पैदल यात्रा कर रहे इस कांवड़िये से जब इसका मकसद पूछा गया तो उसने इसे प्यार से जोड़ दिया. दरअसल, अपनी प्रेमिका से शादी करने की मन्नत के साथ उसने पांच सौ एक किलो का कांवड़ उठाकर यात्रा शुरू की है. जहां से भी ये कांवड़िया गुजरता है लोग उसे देखते रह जाते हैं.

शख्स से जब इतना भारी कांवड़ ले जाने के विषय में पूछा गया तो वो शरमा गया. उसने बताया कि प्यार में उसे ये कांवड़ भारी नहीं लग रहा. दरअसल, शख्स को एक लड़की से प्यार है. लेकिन लड़की के घरवाले नहीं मान रहे. इस कारण शख्स ने मन्नत मांगी है कि भोलेबाबा को पांच सौ एक किलो कांवड़ से जल चढ़ाएगा. ताकि उसकी प्रेमिका जल्द ही उसकी बीवी बन जाए.

Share:

  • महाराष्ट्र में बम गिराने वालों का समर्थन लेकर 'नकली' शिवसेना चुनाव में : सीएम मोहन यादव

    Thu Aug 1 , 2024
    मुंबई। मुंबई में प्रेस वार्ता (Press conference in Mumbai) को संबोधित करते हुए एमपी सीएम मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) ने कहा, मुझे गौरव इस बात का है कि मैं बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की धरती पर आया हूं। भगवा पताकाएं (Saffron flags) देश में सबसे पहले विचारधारा की दृष्टि से फैली थी तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved