
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को धमकी (Threat) देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) से एक शख्स को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम दिलीप चौधरी (Dilip Choudhary) है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने कपिल शर्मा के PA को फोन कर 1 करोड़ रुपये की मांग की थी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
कपिल शर्मा को धमकी देने की खबर जब मुंबई पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर मुंबई लाया। यहां उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और धमकी देने के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को आरोपी का विश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved