
हंट्सविले। अमेरिका के टेक्सास राज्य में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति को बहुत ही खतरनाक सजा दी है। एक महिला को जला कर मारने का दोषी ठहराया गया। इसके बाद उसे जहर का इंजेक्शन देकर मौत की सजा दी गई। इस व्यक्ति ने 13 साल पहले, 20 मई को डलास में एक दुकान में डकैती के दौरान एक महिला को आग के हवाले कर दिया था। प्राधिकारियों के अनुसार, 49 वर्षीय मैथ्यू ली जॉनसन को हंट्सविले की राज्य जेल में जानलेवा इंजेक्शन दिया गया और उसे शाम 6 बजकर 53 मिनट पर मौत घोषित किया गया।
जॉनसन को 20 मई 2012 को डलास उपनगर गारलैंड में 76 वर्षीय नैन्सी हैरिस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। हैरिस ने हमले के कुछ दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। वह दुकान में 10 साल से अधिक समय तक काम कर रही थीं। हैरिस के चार बेटे, 11 पोते-पोतियां और सात परपोते-परपोती हैं। जेल के वार्डन द्वारा अंतिम वक्तव्य पूछे जाने पर, जॉनसन ने पीड़िता के परिजनों की ओर देखा और क्षमा याचना करते हुए कहा, “मेरी उन्हें कभी नुकसान पहुंचाने की नीयत नहीं थी।” अदालत में जॉनसन ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा था कि वह नशे में था और इस कारण उसे अपने कृत्य का सही अंदाजा नहीं था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved